नोएडा। दिल्ली का स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल आगामी यूपी के चुनाव में मुद्दा बन सकता है। यही कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सभी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों के साथ पीएचसी और प्राइमरी हेल्थ सेंटर व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से यमुना प्राधिकरण एक्शन में आ गया है। अधिकारियों ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है। इन स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलो में क्या.क्या काम किए जाने हैं, इसका भी ब्योरा मांगा है। जानकारी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।
भैयाजी ये भी देखें : टीआरएस नेता ने शाह के काफिले के आगे रोकी कार
इस ऑपरेशन के तहत कुल 14 मानक तय
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह (CM YOGI ADITYANATH) ने बताया कि सीएम ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले सभी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आधुनिक बनाने के निर्देश दिए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 14 मानक तय किए गए हैं, जिनमें कमरों का निर्माण, बिजली, पानी, शौचालय और रंगाई पुताई आदि का काम शामिल है। उन्होंने बताया कि इस काम को 30 सितंबर तक पूरा करने के लिए पूरे क्षेत्र को आठ जोन में बांटा गया है।