spot_img

टीआरएस नेता ने शाह के काफिले के आगे रोकी कार

HomeNATIONALटीआरएस नेता ने शाह के काफिले के आगे रोकी कार

हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (AMIT SHAH) की सुरक्षा में शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में सेंध लग गई। टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास यादव ने अमित शाह के काफिले के आगे अपनी लाल रंग की कार रोक दी। उसके बाद गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने श्रीनिवास की कार को वहां से हटाया। टीआरएस नेता श्रीनिवास का कहना है कि वह तनाव में थे और उनकी कार अचानक रुक गई थी।

भैयाजी ये भी देखें : देश में कोरोना के मिले 5 हजार 664 नए संक्रमित, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 47 हजार 922

श्रीनिवास ने सुरक्षाकर्मियों पर कार में तोड़फोड़ (AMIT SHAH)  का आरोप लगाया। गृहमंत्री शाह हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात यहां पहुंचे थे। उन्होंने शनिवार को सालभर चलने वाले हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

13 दिन में दो बार सुरक्षा में चूक

शाह की सुरक्षा में 13 दिन के अंदर (AMIT SHAH)  यह दूसरी बार चूक का मामला सामने आया है। इससे पहले महाराष्ट्र दौरे पर 5 सितंबर को शाह की सुरक्षा में चूक हुई थी। उस दौरे के दौरान एक शख्स उनके आसपास घूमता रहा था। उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था।