वेबडेस्क। IPL 2020 में आज कोलकाता नाइट राइर्डस और किंग्स इलंवन पंजाब के बीच आज के मैच खेले जाएंगे। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों के धाकड़ बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों का मुकाबला होगा। अब तक ये दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। आज के मैच में जो भी टीम हारेगी उनके लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना ज़रा मुश्किल होगा।
दोनों के खेल और पॉइंट टेबल के आंकड़ों में अगर नज़र डाली जाए तो दोनों की स्तिथि लगभग समान है। कोलकाता नाइट राइर्डस और किंग्स इलंवन पंजाब ने लीग में अभी तक 11-11 मैच खेल लिए हैं। इनके बीच महज़ दो अंकों का फासला बना हुआ है।
कोलकाता 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, वहीं पंजाब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। ऐसे में अगर पंजाब अगर आज का मैच गंवाती है, तो उसका प्लेऑफ़ में खेलना बाकी टीमों के नेट रनरेट और पॉइंट्स पर निर्भर करेगा। कुछ यही हाल कोलकाता का भी होगा पर कोलकाता को दो मैच लगातार हारने के बाद ये स्तिथि बनेगी।
टीमें (सम्भावित)
कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर,कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।