spot_img

Breaking : जयपुर नहीं, अब ग्वालियर उतरेगी 8 चीतों की स्पेशल फ्लाइट

HomeNATIONALBreaking : जयपुर नहीं, अब ग्वालियर उतरेगी 8 चीतों की स्पेशल फ्लाइट

भोपाल। नामीबिया से आठ चीतों को लेकर स्पेशल कार्गो प्लेन शनिवार को जयपुर के बजाय ग्वालियर में उतरेगा। आखिरी समय में प्लान में बदलाव करते हुए यह फैसला लिया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में ओज़ोन संरक्षण पर हुई कार्यशाला

अधिकारियों ने कहा कि ग्वालियर में उतरने के बाद, जानवरों को मध्य प्रदेश के श्योपुर में कुनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि आठ चीतों- पांच महिलाओं और तीन पुरुषों को नामीबिया की राजधानी विंडहोक से ग्वालियर एयरपोर्ट पर एक अनुकूलित बोइंग 747-400 विमान में लाया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : पूर्व मंत्री मूणत का तंज़, राजधानी अब सुरक्षित नही, अपराधियों का…

इससे पहले, यह तय किया गया था कि चीतों को ले जाने वाली बोइंग जयपुर में उतरेगी और जयपुर से उन्हें कुनो नेशनल पार्क में ले जाया जाएगा। हालांकि, बाद में प्लान में बदलाव किया गया। योजना के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चीतों को राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे।