spot_img

राउंड टेबल इंडिया रायपुर ने दिव्यांगों के लिए उठाई बड़ी जिम्मेदारी, दे रहे मुफ़्त ट्राई साइकिल

HomeCHHATTISGARHराउंड टेबल इंडिया रायपुर ने दिव्यांगों के लिए उठाई बड़ी जिम्मेदारी, दे...

रायपुर। राउंड टेबल इंडिया रायपुर की टीम दिव्यांगों के लिए एक बड़ी मुहिम चला रहा है। संस्थान द्वारा अब दिव्यांगों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाने के लिए पहल की गई है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : केंद्र सरकार ने किया “छोटी कंपनियों” की चुकता पूंजी की सीमा में संशोधन

राउंड टेबल इंडिया रायपुर टीम की तरफ से जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को मुफ्त में ट्राई साइकिल दी जा रही है। संस्था ने इसके लिए बकायदा फोन नंबर भी जारी किए है, ताकि जरूतमंदों को मदद किया जा सके।

राउंड टेबल इंडिया रायपुर के पदाधिकारी दिव्यम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि “हमारे यहाँ कई दिव्यांग ऐसे है, जो ट्राई साइकिल भी खरीद नहीं पाते। ऐसे जरुरतमंद लोगों को हम राउंड टेबल इंडिया की तरफ से ट्राई साइकिल देकर, उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में एक छोटा सा प्रयास कर रहे है।”

दिव्यम ने बताया कि “फिलहाल इसकी शुरुआत हमने अपने शहर रायपुर से की है, इस संबंध में हमारी पूरी टीम कैंपेनिंग भी कर रही है।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ के हर विकासखण्ड में बनेंगे दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, 2…

मैं आपके माध्यम से भी अपील करता हूं कि रायपुर के जरूरतमंद दिव्यांगों के लिए ट्राइसिकल हमारी संस्थान बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करा रही है, जिसके लिए मोबाइल नंबर 9009864000 और 9713829191 पर संपर्क किया जा सकता है।”