दिल्ली। गोवा के प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस (CONGRESS) के 11 में से 8 विधायक अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले जुलाई की शुरुआत में भी माइकल लोबो सहित 5 विधायकों के बागी होने की चर्चा थी। बता दें कि एक तरफ तो कांग्रेस (CONGRESS) की इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, दूसरी तरफ इस तरह की खबर सामने आई है। कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा।
भैयाजी यह भी देखे: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत, 27 घायल
विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मिले थे
बीजेपी नेताओ के अनुसार ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मिले थे। राज्य भाजपा प्रमुख सदानंद शेत तनवड़े ने दावा किया है कि विधायक पार्टी में शामिल हो रहे हैं। गोवा में विधानसभा सत्र (CONGRESS) नहीं चल रहा है तो इन विधायकों की स्पीकर से बैठक को सामान्य नहीं माना जा रहा। आपको बता दे गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी में चुनाव हुए थे। एनडीए के 25 विधायक हैं और वहीं कांग्रेस के 11 एमएलए हैं। इसी को लेकर कहा गया है कि कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
गोवा विधानसभा कुल संख्या 40
- बीजेपी 20
- एमजीपी 2
- निर्दलीय 3
- कुल 25
- अब कांग्रेस के आठ सदस्यों के साथ बीजेपी गठबंधन 33 पर
- कांग्रेस 3 + जीएफपी 1= 4
- आप 2
- RGP 1