दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को दिल्ली स्थित EOW दफ्तर पहुंची।जैकलीन ने EOW दफ्तर में पिछले दरवाजे से एंट्री ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी भी जांच कर रही है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी भी बनाया है। उधर, दिल्ली पुलिस की EOW शाखा ने भी जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया। इससे पहले पुलिस जैकलीन को पूछताछ के लिए दो बार को समन भेज चुकी थी। लेकिन जैकलीन पुलिस के सामने पेश नहीं हुई थी। तीसरा समन जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को पेश होने के सख्त निर्देश दिए थे। ऐसे में आज जैकलीन अपने वकील के साथ EOW शाखा में पेश हुईं।
भैयाजी यह भी देखे: बस रोककर हाइवे पर पढ़ी नमाज, पुलिस ने काटा चालान
जैकलीन से पूछे जा सकते हैं ऐसे सवाल
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से सुकेश चंद्र शेखर संग उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को जो महंगे और कीमती गिफ्ट दिए हैं, उसको लेकर भी जैकलीन से सवाल किए जाएंगे। जैकलीन से पूछा जायेगा कि वो कितनी बार सुकेश से मिलीं और कितनी बार उन्होंने सुकेश से फोन पर बातचीत की है।
पिंकी ईरानी से भी हो रही पूछताछ
जैकलीन के अलावा EOW ने पिंकी ईरानी को भी समन जारी किया था। पिंकी भी पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंची हैं। पिंकी ईरानी ने जैकलीन से सुकेश की बात कराने में मदद की थी। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन और पिंकी को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जायेगी।
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) पर आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनको करीब 7 करोड़ रुपये की जूलरी गिफ्ट की। इसके साथ-साथ एक्ट्रेस और उनके परिवार को सुकेश की तरफ से कई महंगे गिफ्ट्स दिए गए। इसमें कारें, महंगे बैग, कपड़े, जूते और कीमती घड़ियां शामिल थीं। इतना ही नहीं जैकलीन की सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। ईडी ने चार्जशीट में कहा था कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफों को कबूल करती गईं।