भिलाई। भिलाई के सेक्टर 10 स्थित गणेश पंडाल के पास ट्रेलर (BHILAI NEWS) में बैठकर प्रसाद बांट रहे दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनो युवकों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में तीन युवकों को मामूली चोट लगी है। पुलिस ने घटना के बाद कार चालक रजनीश जायसवाल के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 12.03 बजे की है।
भैयाजी यह भी देखे: बिजली के अवैध कनेक्शन ने ली किसान की जान
ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 सी 7746 के पिछले हिस्से में बैठकर (BHILAI NEWS) प्रसाद बांट रहे 30 वर्षीय रामशंकर कुमार निवासी सेक्टर 6 और मरोदा निवासी 37 वर्षीय नीरज वर्मा को सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 07 बी.एफ. 8045 ने टक्कर मार दी। इसे हुडको निवासी रजनीश जायसवाल चला रहा था।
कार की ठोकर से रामशंकर और नीरज वर्मा नीचे गिरे और कार (BHILAI NEWS) के अगले पहिए के नीचे आ गए। इससे दोनों को गंभीर चोट लग गई। दोनो को घायल हालत में सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनो को मृत घोषित कर दिया।