spot_img

Covid19 : भारत में लगातार कम हो रही मरीज़ों की संख्या, तीन महीनों में बड़ी गिरावट दर्ज

HomeNATIONALCovid19 : भारत में लगातार कम हो रही मरीज़ों की संख्या, तीन...

 

नई दिल्ली। भारत में Covid 19 के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह के दौरान भारत में Covid19 से संक्रिमत केवल 3.6 लाख के आस पास नए मामले दर्ज किए गए। ये संख्या पिछले तीन महीनों में सबसे कम नए मरीज़ों की बताई जा रही है। इसके पहले जुलाई महीने की 20-26 तारीख के बीच गुज़रे सप्ताह में 3.2 लाख से अधिक पॉजिटिव मिले थे।

विभाग द्वारा जारी इन आंकड़ो के मुताबिक पिछले हफ्ते की संख्या से Covid19 के नए मरीज़ों की संख्या में इस बार 15.7% की गिरावट दर्ज की गई है, जो भारत में महामारी के बाद से मामलों में सबसे तेज साप्ताहिक गिरावट है। पिछले सप्ताह देश में Covid19 के लगभग 4.3 लाख मामले दर्ज किए गए।

भारत में Covid19 के पिछले 24 घंटों में 59,105 लोगो को डिस्चार्ज किया गया है, जब कि देशभर कुल 45,149 नए संक्रिमत सामने आए है। अब तक 71 लाख 37 हज़ार से भी ज़्यादा लोग स्वस्थ हो चुके है। वहीं भारत मे अब तक 79,09,960 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए है।