spot_img

रावघाट के अंजरेल से लौह अयस्क की पहली खेप पहुंची बीएसपी

HomeCHHATTISGARHरावघाट के अंजरेल से लौह अयस्क की पहली खेप पहुंची बीएसपी

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की महत्वाकांक्षी परियोजना का पहला चरण लगभग पूर्णता पर है। इसके तहत अंजरेल से उत्खनन किए गए लौह अयस्क के प्रथम 21 रैक का तकनीक ट्रायल लेते हुए अंतागढ़ से भिलाई इस्पात संयंत्र लाया गया।

भैयाजी यह भी देखे: 10 लाख की इनामी दो महिला नक्सली तेलंगाना में गिरफ्तार

भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर में रविवार को सुबह संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस रैक का स्वागत किया। रावघाट खदान क्षेत्र से बीएसपी (BSP) को लौह अयस्क की आपूर्ति के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। इस परियोजना के तहत रावघाट लौह अयस्क खदान क्षेत्र के एफ ब्लाक के अंजरेल क्षेत्र में दिसंबर 2021 से बीएसपी ने लौह अयस्क उत्खनन का कार्य शुरू किया है। यह लौह अयस्क को भिलाई तक लाने के लिए रेल लाइन की भी स्थापना की जा रही है।

3 लाख टन हर साल किया जाएगा खनन

बीएसपी ने रावघाट क्षेत्र में 3 लाख टन हर साल लौह अयस्क (BSP) के उत्खनन और निर्गमन की सभी जरूरत अनुमति प्राप्त करने के बाद एक दिन पहले शनिवार को अंतागढ़ से 21 वैगन की प्रथम रैक को लोड कर भिलाई के लिए रवाना किया।