रायपुर। राजधानी में दो साल बाद रविवार रात 8 बजे से गणेश झांकी (GANESH JHANKI) निकाली जाएंगी। इसमें 55 से समितियों की झांकियां शामिल होंगी। हर साल की तरह झांकी शारदा चौक से शुरू होकर जयस्तंभ से मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर होते हुए महादेव घाट पहुंचेगी। इस वजह से शहर की 8 सड़कों को शाम 6 बजे से बंद कर दिया जाएगा।
इस सड़कों के ट्रैफिक को दूसरी सड़क पर सुबह 4 बजे तक डायवर्ट रखा जाएगा। झांकी के दौरान कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए है। राजधानी के तमाम आला अफसरों के अलावा दूसरे शहरों से 3 एडिशनल एसपी, 3 डिप्टी कमांडेंट, 6 डीएसपी रैंक अधिकारी और दो दर्जन टीआई समेत 600 जवानों को बुलाया गया है। ढाई हजार से ज्यादा का फोर्स रायपुर की रहेगी। झांकी की सुरक्षा व्यवस्था को सेक्टर में बांटा गया है।
भैयाजी यह भी देखे: नेपाल में मूसेवाला की हत्या के आरोपियों को समझा बच्चा चोर, जमकर की पिटाई
आधी रात बंद होगी पुरानी बस्ती की सड़क
रविवार को दोपहर से झांकियों वाले वाहन निर्धारित रूट पर इकट्ठा (GANESH JHANKI) होना शुरू हो जाएंगे। झांकी वाहनों को शारदा चौक से आमापारा और गुरुनानक चौक से तेलघानी नाका जाने वाले रास्ते पर खड़ा किया जाएगा। शाम 7.30 बजे से झांकियों का पंजीयन शुरू हो जाएगा। इसलिए जयस्तंभ से आसपास की सड़कों को शाम से ही बंद कर दिया जाएगा।
झांकी निकलेगी, गाड़ियों की रातभर नो एंट्री
शनिवार-रविवार दरमियानी रात 12-6 बजे तक नो एंट्री नहीं (GANESH JHANKI) खोला जाएगा। बड़ी और भारी वाहनों को शहर के भीतर आने नहीं देंगे। बिलासपुर से आने वाली गाड़ियां भनपुरी से रिंग रोड-2 टाटीबंध, धनेली से विधानसभा बायपास, पचपेड़ी नाका से टाटीबंध और तेलीबांधा मंदिर हसौद टोल प्लाजा से रिंग रोड-3 विधानसभा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
ये रास्ते शाम 7 बजे से रहेंगे बंद
- शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक
- आमापारा चौक से जयस्तंभ
- तेलघानी नाका से राठौर चौक
- गुरुनानक चौक से एमजी रोड
- मौदहापारा थाना से जयस्तंभ चौक
- जयस्तंभ से कोतवाली चौक
- बिजली चौक से कोतवाली चौक
- कोतवाली से कंकालीपारा
इन रास्तों में डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक
- आमापारा से अग्रसेन चौक की ओर
- आमापारा से लाखेनगर की ओर
- शास्त्री चौक से कचहरी चौक की ओर