spot_img

रायपुर से राहुल की यात्रा पर जेपी ने साधा निशाना, कहा “पहले पार्टी जोड़े…”

HomeCHHATTISGARHरायपुर से राहुल की यात्रा पर जेपी ने साधा निशाना, कहा "पहले...

 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पर सीधे हमला बोला। जेपी नड्डा ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस, छत्तीसगढ़ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि “देश की पुन्यभूमि छत्तीसगढ़ ने आने का सौभग्य मिला है। सांथ ही जय जोहार के सांथ आदिवासी देवी देवताओं ओर बिरसा मुंडा सहित आजादी में योगदान देने वालों को नमन किया।” नड्डा ने छत्तीसगढ़ सबले बढ़िया के नारे के सांथ कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग आज यह कह दिल से कहते हैं कि छत्तीसगढ़ आज राज्य बना तो भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी के कारण बना।

प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में हजारों करोड़ों खर्ज कर छत्तीसगढ़ के स्मार्ट सिटों को बनाने का काम किया है। रायपुर का स्काई वॉक को बंद कराकर इसे तोड़ने काम इस प्रदेश की कांग्रेस के भूपेश सरकार कर रही है। भूपेश बघेल सरकार केवल कांग्रेस का एटीएम बनकर रह गई है। नड्डा ने कहा कि डॉ रमन सिह की सरकार अनेकों विकास काम किया गया प्रदेश के कोने-कोने में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया है।

नड्डा ने कहा कि केंद्र अयुष्मान भारत का पैसा भेज देता है लेकिन भूपेश सरकार दिल्ली अपने एटीएम से पैसे भेजने में व्यस्त है। प्रदेश की सरकार राज्य में आयुष्मान योजनाओं का पैसा लोगों को नहीं दे रही है। नड्डा ने कहा कि आज इस प्रदेश में आज भी यहां कि महिलाए नित्यक्रिया करने के लिए सूर्यास्त का इंतजार करती है।

भाई-बहन की पार्टी को बचाने में लगे भूपेश

नड्डा ने कहा कि भाजपा की लड़ाई परिवारवाद से लड़ रहै। सांथ ही सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल कांग्रेस के भाई-बहन की पार्टी को बचाने में लगे हुए है। वहीं कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान को लेकर कहा कि पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा चलालें इनके नेता 50 साल बाद कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं।

ऑनलाइन शराब और कोयले के अवैध टैक्स पर तंज

जेपी नड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में शराब की ऑनलाइन डिलेवरी करा रही है, सांथ ही कहा कि ये रेत माफियों को बना रहे हैं कोयले का माफिया राज चला रहा है, कोयले पर अवैध वसूली कर रहें हैं। नड्डा ने कहा कि ये सरकार का पर्दाफास 23 के चुनाव में करेगी।

2023 में पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार- डॉ रमन सिह

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिह ने कहा कि 2023 के चुनाव में भाजपा प्रचंट बहुमत से जीतेगी जिसको लेकर आज संकल्प लेने यहां पहुंचे हुए हैं। जहां भूपेश बघेल चुनाव में प्रभारी बनकर जाते हैं वहां कांग्रेस का बंटाधार करके आते हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने आठ साल के कार्यकाल में देश का नक्सा बदलने का काम किया है। रमन सिह ने भूपेश बघेल और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने चुनाव के पहले हांथ में गंगाजल लेकर जनघोषणा पत्र के बादा पूरा कराना का काम किया है, लेकिन इस भूपेश सरकार ने घर घर शराब पहुंचने का काम किया जाता है। देश का पहले राज्य है जहां कोयले पर 25 रुपए प्रति टन का अवैध वसूली हो रही है।