रायपुर। प्रदेश के ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों (RAIPUR NEWS) को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ सीए, सीएस, क्लैट और एनडीए जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग मिलेगी।
सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को संबंधित विभाग को अनुसूचित जाति, जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने के साथ ही कोचिंग में प्रवेश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देंश तैयार करने के लिए कहा है।
भैयाजी यह भी देखे: अमित शाह की सुरक्षा में सेंध, मुंबई में आसपास घंटों घूमता दिखा शख्स
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग (RAIPUR NEWS) के अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के कुल 400 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं को इन परीक्षाओं के लिए कोचिंग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं भिलाई में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा।