spot_img

दुर्घटना होने पर खुद इमरजेंसी कॉल करेगा आइफोन 14

HomeNATIONALदुर्घटना होने पर खुद इमरजेंसी कॉल करेगा आइफोन 14

कैलिफोर्निया। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एपल (I PHONE) ने आइफोन 14 के साथ एपल वॉच सीरीज 8 और एयरपॉड प्रो बुधवार को लॉन्च कर दिया। बेहतर कैमरे और ए16 बायोनिक प्रोसेसर से लैस आइफोन 14 में क्रैश डिटेक्शन सेंसर दिया गया है जो कार आदि दुर्घटनाग्रस्त होने पर ऑटोमैटिकली इमरजेंसी कॉल कर देगा।

भैयाजी यह भी देखे: रेलवे की जमीन को 35 साल के पट्टे पर देने की नीति मंजूर

इसमें पहली बार सैटेलाइट कॉल की सुविधा दी गई है, ताकि सुदूर इलाकों में नेटवर्क नहीं रहने पर भी इमरजेंसी कॉल किया जा सके। क्रैश डिटेक्शन सेंसर नए एपल वॉच में भी दिया गया है। यह सेंसर यह भी बताएगा कि दुर्घटना कितनी गंभीर है। एपल ने इस इवेंट में आइफोन 14, आइफोन 14 प्लस, आइफोन 14 (I PHONE) प्रो और आइफोन 14 प्रो मैक्स लॉन्च किया। साथ ही कंपनी ने कुल तीन एपल वॉच और नया एयरपॉड प्रो 2 लॉन्च किया। आइफोन-14 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। ये सभी उत्पाद 16 सितंबर के बाद उपलब्ध होंगे।

टेम्परेचर सेंसर्स

शरीर के तापमान और हार्टरेट आदि को मापकर यह (I PHONE) फीचर महिलाओं को बताएगा कि कब पीरियड्स हुए थे और कब होने की संभावना है, ताकि उन्हें फैमिली प्लानिंग में मदद मिले।

एपल वॉच अल्ट्रा

यह वॉच डाइविंग के दौरान पानी का तापमान व पानी की गहराई चेक करने में सक्षम। किसी यूजर को हेल्प की जरूरत हो तो पानी के अंदर से लाउड सिग्नल देगा और इसमें सायरन दिया गया है।