रायपुर। क़तर में बसे हिंदुस्तानियों के मन में सिर्फ फुटबॉल का गुमान ही नहींं है, बल्कि उनके मस्तक पर गर्व का एक टीका भी है। यह गर्व का टीका रायुपर की होनहार बेटी अंशु जैन ने सजाया है।
आपको बता दे कि अंशु जैन ने 2 सितम्बर को फीफा के आधिकारिक समारोह ‘वॉलेंटेर ओरिएंटेशन’ मैं मंच का संचालन किया। जहां 16000 से ज्यादा वॉलेंटेर्स और विश्व भर के बड़े फुटबॉल खिलाडी मौजूद थे। इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर कतर के भारतीय राजदूत, डॉ. दीपक मित्तल और कतर की सभी जानी – मानी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके कठोर परिश्रम, विनम्र स्वभाव और कर्मठता की अत्यधिक प्रशंसा की है।
भैयाजी ये भी देखें : संघ की समन्वयक समिति की बैठक में शामिल होने मोहन भागवत आज पहुंचेंगे रायपुर
रेडियो मिर्ची के कतर शाखा में कार्यरत
आपको बता दे कि अंशु जैन रेडियो चैनल, रेडियो मिर्ची के कतर शाखा में कार्यरत हैं। वह स्वयं एक सुप्रसिद्ध सामाजिक व्यक्तित्व होने के साथ-साथ, राजनांदगांव के प्रसिद्ध हिंदी लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. चंद्रकुमार जैन की पुत्री और रायपुर में नाकोड़ा भैरव निवासी पदमचंदजी कमलचंदजी की बहू है। उनके पति राहुल जैन कतर की प्रमुख कंपनी क़तर एल्युमीनियम में कार्यरत है।
भारत के वैधानिक कार्यक्रमों में रह चुकी अतिथि
अंशू जैन कतर के अनेक मुख्यधारा आयोजनों और भारत के अनेक वैधानिक कार्यक्रमों की आतिथेय रह चुकी है। अंशु एक जानी – मानी क्यूरेटर, प्रवर्तक और साक्षात्कारकर्ता भी है। इसके अलावा संचार माध्यम और कला क्षेत्र एवं अभिनय मंच में भी उनका योगदान एवं उपलब्धियां सराहनीय हैं ।