spot_img

जिला सहकारी बैंक पहुंचे कलेक्टर, अफसरों से बोले व्यवस्था सुधारों, नहीं तो टायलेट में लगा दूंगा ताला…

HomeCHHATTISGARHजिला सहकारी बैंक पहुंचे कलेक्टर, अफसरों से बोले व्यवस्था सुधारों, नहीं तो...

 

बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज जिला मुख्यालय स्थित सहकारी बैंक पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर बंसल ने नोडल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए 7 दिनों के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है।

इन व्यवस्थाओं में बैठक व्यवस्था, आर ओ पेयजल, बाथरूम,पार्किंग व्यवस्था शामिल है। कलेक्टर बंसल ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीण खाताधारियों से मुलाकात कर हालचाल जाना। ग्रामीणों ने भी बैंक के कार्य प्रणाली एवं लेट लतीफी की गंभीर शिकायतें कलेक्टर से की।

कलेक्टर बंसल ने बैंक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को दो टूक कहा कि बैंक के प्रति लगातार मुझे शिकायते मिल रही है। अपने कार्य के गुणवत्ता को सुधार कर लो। अन्यथा कार्यवाही के लिए सभी तैयार रहे। उन्होनें मौके पर सार्वजनिक शौचालय जाकर देखा। शौचालय में गंदगी फैले पड़ी थी जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा 7 दिन में सुधार लो नही तो 7 दिन बाद तुम्हारे केबिन के टायलेट में ताला जड़ दूंगा। इसके साथ ही लेखापाल सुरज साहू वाले प्रकरण में सिटी कोतवाली में एफआईआर कराने के निर्देश दिए है। उक्त मौके पर एसडीएम बजरंग दुबे उपस्थित थे।