spot_img

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल से जुड़ सकेंगे देशभर के विद्यार्थी

HomeNATIONALदिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल से जुड़ सकेंगे देशभर के विद्यार्थी

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (vartual school) की घोषणा की। उन्होंने डिजिटल प्रेसवार्ता में बताया कि देशभर के विद्यार्थी 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए इस स्कूल से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू किया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम है।

पहले 2022-23 अकादमिक सत्र (vartual school) के लिए 9वीं कक्षा में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसमें पूरे देश से कोई भी विद्यार्थी दाखिला ले सकता है। स्कूल की ऑनलाइन क्लास के रिकॉर्डिंग वाले वीडियो भी उपलब्ध होंगे। केजरीवाल ने कहा कि स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध होगा।

यह उन बच्चों के लिए लाभदायक होगा, जो स्कूल नहीं जा पाते। 11वीं, 12वीं कक्षा में जेईई, नीट, सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में भी मदद की जाएगी। बच्चों से स्किल बेस्ड तैयारी भी करवाई जाएगी, ताकि पढ़ाई के साथ वे पार्ट टाइम काम भी कर सकें। शिक्षकों को वर्चुअल कक्षाओं को पढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।