रायपुर। झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी पर लटकी तलवार के बीच झारखंड मुक्तिमोर्चा समेत महागठबंधन के तमाम विधायक 32 विधायक समेत कुल 35 नेता रायपुर पहुँच चुके है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : रांची एयरपोर्ट पर विधायकों की बस का हुआ…
सभी विधायक इंडिगो के विशेष विमान से रायपुर आए है, जहाँ से तीन लक्जरी बसों में उन्हें तगड़ी सुरक्षा एक बीच मेफेयर रिसोर्ट पहुंचा दिया गया है।
हालाँकि इन विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेनऔर कई कैबिनेट मंत्री झारखंड में ही रुके हुए है। रायपुर पहुंचने वाले विधायकों में झामुमो के 19, कांग्रेस के 12 और राष्ट्रीय जनता दल के 1 विधायक शामिल हैं।
इनके अलावा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संतोष पांडेय भी मौजूद हैं। रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में 30 और 31 अगस्त के लिए कमरों की बुकिंग की गई है।
35 हज़ार तक है कमरे का किराया
रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में कांग्रेस की तरफ से फिलहाल 24 कमरे बुक कराए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि विधायकों की सहूलियत के अनुसार कुछ और कमरे बुक कराये जा सकते हैं।
भैयाजी ये भी देखें : कृष्ण कुंज के रखरखाव के लिए नगरीय निकायों में तैनात किए…
यह रिसॉर्ट अपने चार स्वीमिंग पूल के लिए जाना जाता है। इसके कमरों का किराया 35 सौ से 35 हजार तक बताया जाता है।