दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA) का ग्राफ लगातार गिर रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,591 नए केस सामने आए। इन केसों के बाद संक्रमितों की संख्या 44,415, 723 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 84, 931 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9, 206 लोग ठीक हुए है।अब तक कुल 43,802,993 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
भैयाजी यह भी देखे: लखीमपुर खीरी मामला : आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका की दाखिल
तमिलनाडु में 525 नये मामले सामने आए
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (CORONA) के 525 नये मामले सामने आये है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,67,160 हो गई है। एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 38034 पर स्थिर है और पिछले 24 घंटे में इससे किसी की मौत नहीं हुई है।
गुजरात में कोविड के 251 नए मामले, एक की मौत
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 251 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड (CORONA) के कुल मामले 12,69,687 पहुंच गए हैं। जबकि मृतक संख्या 11,006 हो गई है। अहमदाबाद में संक्रमण के सबसे ज्यादा 67 मामले मिले हैं। इसके बाद वडोदरा में 42, सूरत में 32, राजकोट में 21 और कच्छ में 14 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। रविवार को 69,191 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद अबतक टीके की 12.30 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।