spot_img

अमेरिका ने हिला दिया भारतीय बाजार, 1500 अंक गिरा सेंसेक्स

HomeNATIONALअमेरिका ने हिला दिया भारतीय बाजार, 1500 अंक गिरा सेंसेक्स

दिल्ली। आर्थिक मंदी (Global Recession) के बाद भी अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी से राहत नहीं मिलने के संकेत के चलते दुनिया भर के बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है।

फेडरल रिजर्व का इशारा मिलने के बाद पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। इसका असर आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के ऊपर देखने को मिला। कारोबार शुरू होने से पहले ही प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 1500 अंक लुढ़का हुआ था। सेशन ओपन होने के बाद भी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी भारी गिरावट में हैं।

भैयाजी यह भी देखे; बड़ी ख़बर : देर रात 11 IAS अफसरों का बदला प्रभार, प्रसन्ना आर. बने स्वास्थ्य सचिव…

प्री-ओपन सेशन से ही भारी गिरावट

घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन से ही भारी गिरावट में है। प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 1500 अंक गिरकर 57,300 अंक के पास कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी करीब 400 अंक के नुकसान के साथ 17,150 अंक के पास कारोबार कर रहा था। वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी(Global Recession)  का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 346 अंक लुढ़ककर 17,313 अंक पर कारोबार कर रहा था। इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ कर सकता है। सुबह के 09:25 बजे सेंसेक्स करीब 1150 अंक के घाटे के साथ 57,700 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था था। वहीं निफ्टी लगभग 350 अंक गिरकर 17,200 अंक के पास कारोबार कर रहा था।

पिछले सप्ताह से ही प्रेशर में बाजार

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 59.15 अंक (0.10 फीसदी) की मामूली (Global Recession)  तेजी के साथ 58,833.87 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.45 अंक (0.21 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,558.90 अंक पर बंद हुआ था। पिछला सप्ताह भी घरेलू बाजार के लिए ठीक नहीं रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 310.71 अंक (0.53 फीसदी) के नुकसान के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 82.50 अंक (0.47 फीसदी) के घाटे के साथ 17,522.45 अंक पर आ गया था। पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 812 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।