बेमेतरा। शहर के 22 आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर हो चुके भवन को ज़मींदोज़ किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस सम्बंध में कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए है।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ अन्तर्गत 22 जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिस्मेंटल करने के आदेश जारी किए हैं।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. संभाग बेमेतरा के प्रतिवेदन अनुसार उक्त आंगनबाड़ी भवन पूर्णतः अनुपयोगी हो चुकी है एवं मरम्मत योग्य नहीं है। जो अत्यंत जर्जर स्थिति में पाया गया। इनमें आंबा केन्द्र बाघुल 1, नेवसा, बाघुली, गनिया 1, मोहतरा 1, कोडिया 1, मानिकपुर, खैरी, नांदल 1, कटई 1, बहरबोड़, नवागांव, मरदेही, बेलटुकरी, कुवा 1 गोढ़ीकला, दयालपुर, तारेगांव, रुसे, बदनारा 1, मदनपुर एवं मेढकी शामिल है।