वेबडेस्क। IPL 2020 में आज दो मैच होने है जिसमें पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बिच होगा। आज का ये मैच शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाना है। कोलकाता पॉइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है, वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर बरक़रार है।
#KKR and #DelhiCapitals will kickstart the proceedings of the double-header Saturday when they square off in Match 42 of #Dream11IPL 2020.
Preview by @ameyatilak https://t.co/wu6QE3zMSf #KKRvDC pic.twitter.com/1dp7NAA3DG
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
कोलकाता ने अब तक 10 में से पांच मैचों में जीत दर्ज़ की है, जिसके मुताबिक वो 10 आँखों के साथ 4 स्थान में प्लेऑफ की रेस में शामिल है। इधर दिल्ली ने भी अब तक टूर्नामेंट में 10 मैच कल लिए है जिसमें से 7 मैच में दिल्ली को जित मिली है। इसके साथ ही दिल्ली 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर आज का मैच दिल्ली जीत जाती है तो पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर दिल्ली का कब्ज़ा हो जाएगा।
.@KKRiders or @DelhiCapitals ?
Which side will come out on top in Match 42 of #Dream11IPL? 🤔#KKRvDC pic.twitter.com/oPUG3MmTzL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
टीमें (संभावित)
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर,कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल,, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।