spot_img

कृषि कानून पर बोले सीएम भूपेश, पंजाब में बिल आया अब हम लाएंगे

HomeCHHATTISGARHकृषि कानून पर बोले सीएम भूपेश, पंजाब में बिल आया अब हम...

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्रीय कृषि कानून पर निशाना साधा है। बिहार चुनाव में प्रचार करने पहुंचे भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सीधे हमला बोला है।

उन्होंने मीडिया से इस मामलें पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार भी जल्द ही इसके विरोध में बिल लाएंगे। वहीं उन्होंने इस क़ानून को किसानों को लूटने वाला और पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने वाला बताया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कृषि कानून के लिए 27 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र

सीएम भूपेश ने कहा “जो कानून (कृषि कानून) लाए गए हैं, वो पूंजीपतियों को लाभ देने और किसानों को लूटने के लाए गए हैं। इसका एक उदाहरण प्याज की कीमत है जो तीन महीने पहले 40 रुपये थी वो आज 85 रुपये तक है।” भूपेश बघेल ने आगे कहा कि “अभी पंजाब में कानून के विरोध में बिल लाया गया है और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बिल लाने वाली है और राजस्थान में भी।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। वहीं सीएम भूपेश आज एक रोड शो भी कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए करेंगे। इन दो जनसभाओं में से एक बेलदौर और दूसरा मुक्तापुर में आयोजित की गई है, वहीं बघेल नालंदा में रोड शो करेंगे।