spot_img

PM के दोस्त की वजह से नहीं लागू हो रही MSP: सत्यपाल मलिक

HomeNATIONALPM के दोस्त की वजह से नहीं लागू हो रही MSP: सत्यपाल...

दिल्ली। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने के मुद्दे पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (SATYAPAL MALIK) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को हराया नहीं जा सकता और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे अपना विरोध जारी रखेंगे। नूह में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मलिक ने कहा कि अगर एमएसपी लागू नहीं की गई और इस पर कानूनी गारंटी नहीं दी गई तो एक और लड़ाई होगी और इस बार ये भयंकर लड़ाई होगी।

भैयाजी यह भी देखे : टेंडर में गड़बड़ी, ईई के खिलाफ ठेकेदारों ने खोला मोर्चा

उन्होंने कहा कि आप इस देश के किसान को नहीं हरा सकते।आप उसे डरा नहीं सकते। चूंकि आप ईडी या आयकर अधिकारी नहीं भेज सकते तो आप किसान को कैसे डराएंगे? मलिक (SATYAPAL MALIK)  ने कहा कि एमएसपी इसलिए लागू नहीं किया जा रहा क्योंकि प्रधानमंत्री का एक दोस्त है जिसका नाम अडानी है। वो इस समय पांच साल में एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है।

देश को बेचने की तैयारी है

वो (SATYAPAL MALIK)  कहते हैं कि गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मैं एक महिला से मिला, उसके पास गुलदस्ता था। मैंने उससे पूछा कि वो कहां से है तो उसने कहा कि हम अडानी की तरफ से आए हैं। मैंने पूछा कि इसका क्या मतलब है तो उसने कहा कि एयरपोर्ट अडानी को दे दिया गया है। अडानी को एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, मेजर योजनाएं दे दी गईं और एक तरह से देश को बेचने की तैयारी है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। अडानी ने एक बड़ा गोदाम बनाया है और उसमें सस्ते दामों पर खरीदे गए गेहूं का स्टॉक रखा है। जब महंगाई होगी, वो उसे बेचेगा, तो इस तरह पीएम के दोस्त लाभ कमाएंगे और किसान नुकसान सहेंगे। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ लड़ाई होगी।