दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Yatra) तीर्थ की यात्रा आज से फिर से शुरू हो गई है। यात्रा को शनिवार को मौसम खराब होने की वजह से अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शनिवार को बयान जारी कर कहा था, ‘खराब मौसम की वजह से यात्रा 21 अगस्त की सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
अस्थायी रूप से हुई थी निलंबित
त्रिकुटा पहाड़ियों पर भारी बारिश के बाद शनिवार रात को यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थी। इसके अलावा खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं भी निलंबित हैं। जब बारिश आरंभ हुई, उस समय हजारों तीर्थयात्री तीर्थस्थल पर मौजूद थे। श्राइन बोर्ड (Vaishno Devi Yatra) ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए शनिवार देर शाम कटरा पर यात्रियों को तीर्थयात्रा के लिए आगे बढ़ने से एहतियातन रोक दिया। आपदा प्रबंधन दलों और चिकित्सा इकाइयों को भी हर प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
भैयाजी यह भी देखे : उद्घाटन करने पहुंचे थे उच्च शिक्षा मंत्री, लौटे बैरंग
हालात पर रखी जा रही है नजर
मौसम को देखते हुए विशेष रूप से, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Vaishno Devi Yatra) को पहले ही तैनात किया जा चुका है। बोर्ड द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इससे पहले जुलाई में, अमरनाथ के पवित्र गुफा क्षेत्र में एक बादल फटा था, जिसके परिणामस्वरूप पवित्र गुफा से सटे ‘नाले’ में पानी का सैलाब आ गया था जिसके बाद अमरनाथ का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था औऱ यात्रा को रोक दिया गया था। अमरनाथ मंदिर में बचाव और राहत प्रयासों के लिए भारतीय वायु सेना के चार एमआई-17वी5 और चार चीतल हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे।