जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तैनात CISF के 4 जवानों के सैंपलों में मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं हुई है। इन जवानों में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने के बाद उनके सैंपल पुणे के वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी जांच में मंकीपॉक्स नहीं पाया गया है,
भैयाजी ये भी देखें : वीर भूमि में राहुल और प्रियंका ने दी दिवंगत पिता राजीव…
इधर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सूबे के स्वास्थ अमले ने राहत की साँस ली है। वहीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती CISF के चारों जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बैलाडीला के CISF के 4 जवानों को मेकाज लाया गया था। जब जवानों को यहां लाया गया था तो उनके शरीर में चट्टेदार दाने उभरे हुए थे। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई थी। जिसमें पता चला था कि 2 जवान बाहर से आए हैं।
भैयाजी ये भी देखें : Weather Update : आज भारी बारिश की संभावना, 18 जिलों के…
फिर सभी के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। हालांकि, इनमें से 2 जवानों की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही निगेटिव आ गई थी। अन्य 2 की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आई है। जिसके बाद इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है।