spot_img

NH30 में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत

HomeCHHATTISGARHBASTARNH30 में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत

जगदलपुर। रायपुर जगदलपुर एनएच 30 में शुक्रवार सुबह करीब (JAGDALPUR NEWS) पौने तीन बजे पायल ट्रेवल्स व चारपहिया वाहन में टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक युवक घायल हो गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया। मृतकों (JAGDALPUR NEWS)  की पहचान दिनेश सेठिया, गौतम गाइन (मारकेल), सचिन सेठिया (नगरनार), अभिषेक सेठिया (जगदलपुर), शाकिब खान (छिंदगढ़ जिला सुकमा) निवासी के तौर पर हुई है। बस में सवार 35 यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है।

भैयाजी यह भी देखे: अज्ञात बीमारी से 61 ग्रामीणों की हो चुकी है मौत, 20 दिन बाद पहुंची स्वास्थ्य टीम

जगदलपुर CSP हेमसागर सिदार ने बताया “घटना सुबह लगभग 3.30 बजे जगदलपुर से रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेटावाड़ा के पास हुई. देर रात वाहन क्रमांक CG 17 KW 6490 में 5 युवक सवार होकर रायपुर की ओर निकले थे।इसी दौरान रायपुर से जगदलपुर आ रही पायल ट्रैव्हल्स की (JAGDALPUR NEWS) बस ने गलत दिशा में आकर कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार-बस की भिड़ंत में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया। दो युवकों के शव कार में फंसी थी, जिन्हें 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।