रायगढ़। रायगढ़ के समुद्र में एक संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इस नाव में AK-47, कई राइफल और कारतूस मिले हैं। इसके घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें होंगी बंद, ज़ारी…
रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन में एक नाव संदिग्ध रूप से मिलने के बाद रायगढ़ जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस नाव में AK-47 राइफलें मिली हैं। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। इसके अलावा हरिहरेश्वर में एक छोटी नाव मिली जिसमें लाइफ जैकेट और कुछ संदिग्ध सामान मिला है। इस घटना से सनसनी मच गई है।
भैयाजी ये भी देखें : Breaking : स्वामी आत्मानंद के नाम पर खुलेंगे इंग्लिश मीडियम कॉलेज…
पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में नावें मिली हैं। इनमें हरिहरेश्वर में नाव में दो-तीन एके-47 और राइफल की गोलियां मिली हैं। दोनों ही नावों के पास कोई व्यक्ति नहीं मिला है।