गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में योगी आदित्यनाथ के आते ही मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी बीच गुरुवार को गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास के साथ 11 ठिकानों और उनके 3 करीबियों के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ छापा मारा है। सभी जगह ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी टीम गुरुवार सुबह ही मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के घर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, ईडी टीम ने विक्रम अग्रहरि, गणेश मिश्रा, खान बस सर्विस के मालिक के ठिकानों पर भी पहुंची। ईडी की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। ईडी ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ स्थित डालीबाग आवास और दिल्ली के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।
करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
सुबह लखनऊ से गाजीपुर पहुंची ईडी टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ चार लोकेशन पर रेड डाली, जिसमें मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) का मुहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास भी शामिल है। इसके अलावा अंसारियों के करीबी और स्वर्ण व्यवसाई विनोद अग्रहरि, रियल एस्टेट व्यवसाई गणेश दत्त मिश्र के साथ खान बस सर्विस के संचालक मुश्ताक खान के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। शहर के मिश्र बाजार स्थित विनोद अग्रवाल कीआवास, रौजा स्थित गणेश दत्त मिश्र के आवास और टाउन हॉल के सराय गली स्थित मुस्ताक खान के आवास पर रेड के दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ की तैनाती भी देखी गई।
वहीं, मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के मुहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास, जिसे स्थानीय लोग फाटक के नाम से जानते हैं, वहां भी भारी संख्या में सीआरपीएफ की तैनाती के साथ ही ईडी की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान गाजीपुर के सांसद और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई आफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के भतीजे और मुहम्मदाबाद के वर्तमान विधायक सुहेब अंसारी सभी अपने आवास में ही मौजूद हैं। सीआरपीएफ के जवान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं और न ही किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में प्रवेश करने दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2021 में मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के ऊपर मनी लांड्रिंग के एक केस के सिलसिले में गुरुवार को रेड डाली गई है। इस केस के सिलसिले में आफजाल अंसारी और अंसारी परिवार के अन्य सदस्यों से ईडी अपने प्रयागराज के कार्यालय में कई घंटों की पूछताछ पहले ही कर चुकी है। अभी भी ईडी की रेड जारी है।