spot_img

10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 28 नवंबर से, पहला पेपर हिंदी का

HomeCHHATTISGARH10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 28 नवंबर से, पहला पेपर हिंदी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Masim) ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड पूरक परीक्षा-2020 की समय सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। पूरक परीक्षा के साथ डीएलएड की परीक्षा भी चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक होगा। डीएलएड, व्यावसायिक परीक्षा की समय-सारिणी जानने के लिए मंडल (Masim) की वेबसाइट पर अभ्यर्थी क्लिक करके जानकारी ले सकते है।

परीक्षा फार्म भरे जाएंगे आज से

माध्यमिक शिक्षा मंडल (Masim) के सचिव प्रो. व्ही के गोयल ने बताया, कि पूरक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अभ्यर्थी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भर सकेंगे। 10वीं पूरक व अवसर परीक्षा में 1 लाख 8 हजार 632 और बारहवीं की पूरक व अवसर परीक्षा में 60 हजार 731 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नियमित परीक्षार्थी जिन संस्था में नियमित अध्ययनरत थे, उसी संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। स्वाध्यायी छात्रों के लिए जिस संस्था से उन्होंने आवेदन पत्र जमा किया था, उसी संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।