spot_img

छत्तीसगढ़ में आज इन इलाकों में होगी बारिश

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में आज इन इलाकों में होगी बारिश

रायपुर। राजधानी सहित छत्तीसगढ़ (MAUSAM NEWS) के अधिकांश हिस्सों में बीते 3 दिनों से झमाझम और भारी बारिश जारी है।

लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर होने के साथ ही आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। रायपुर में रविवार रात से सोमवार देर रात तक झमाझम और भारी बारिश देखने को मिली।मंगलवार सुबह से तेज धूप निकली हुई है। मौसम पूरी तरह से साफ दिखाई दे रहा है।मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

भैयाजी यह भी देखे: कब्र खोदकर निकाला गर्भवती महिला का शव, पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया “मंगलवार को प्रदेश (MAUSAM NEWS) के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस तरह की स्थिति प्रदेश में 2 दिनों तक बनी रह सकती है। 18 और 19 अगस्त को उत्तर पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में मानसून की स्थिति बनी रहेगी।