रायपुर। बीएसयूपी, राजीव आवास योजना, एएचपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत जिले के गरीबों को एक हजार निवास नगर निगम द्वारा सौगात (Saugaat) के रूप में दी जाएगी।
योजनाओं के तहत निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके, इसलिए महापौर एजाज ढेबर ने शासन को पत्र लिखा था। शासन ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को रिक्त पड़े निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश (Saugaat) दिया है।
यहां बनेगे मकान
बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड ने 12 हजार 248 आवास बनाए जाने का लक्ष्य (Saugaat) रखा था। एएचपी योजना के तहत 12 हजार 248 मकान बनाने स्वीकृति बोर्ड को मिल चुकी है। इनमें 2 हजार 151 मकानों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। शेष मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। योजना में अब तक 1 हजार मकानों के आवंटन करने की कार्रवाई की जा चुकी हैं। आपको बता दे कि लंबित निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए महापौर एजाज ढेबर ने शासन को पत्र लिखा था। जिसके बाद शासन ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर पेडिंग कामों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है।