रायपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजधानी रायपुर में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल होंगे। इसके आलावा प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा में ध्वजारोहण करेंगे।
भैयाजी ये भी देखें : जेलों में क़ैद भाइयों की कलाई रहेगी सुनी…नहीं है राखी बांधने…
छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालयों में होने वाले ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की सूची ज़ारी कर दी गई है। जारी लिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत गौरेला पेंड्रा मरवाही में ध्वजारोहण करेंगे।
दुर्ग जिले में मंत्री रविंद्र चौबे, कबीरधाम में मोहम्मद अकबर, राजनांदगांव में अमरजीत भगत, कोरबा में जयसिंह अग्रवाल, बालोद में अनिला भेड़िया, रायगढ़ में उमेश पटेल, सूरजपुर में प्रेमसाय सिंह टेकाम, सुकमा में कवासी लखमा और मुंगेली में गुरु रूद्र कुमार स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
वही जांजगीर-चांपा में डॉ.शिव डहरिया, बीजापुर में रेखचंद जैन, महासमुंद में विनोद सोनवाल, बिलासपुर में रश्मि आशीष सिंह, कांकेर में शिशुपाल सोरी, जशपुर में यूडी मिंज ध्वजारोहण करेंगे।
भैयाजी ये भी देखें : स्पा सेंटर में लड़की को पिलाई कोल्ड्रिंग…फिर एक एक कर मिटाई…
इसी तरह बलौदाबाजार में चंद्रदेव राय, बलरामपुर में चिंतामणि महाराज, धमतरी में शकुंतला साहू, गरियाबंद में विकास उपाध्याय, कोंडागांव में कुंवर सिंह निषाद, कोरिया में पारसनाथ राजवाड़े, नारायणपुर में इंद्रशाह मंडावी, बस्तर में द्वारिकाधीश यादव और दंतेवाड़ा में गुरुदयाल सिंह बंजारे ध्वजारोहण करेंगे।