spot_img

जेलों में क़ैद भाइयों की कलाई रहेगी सुनी…नहीं है राखी बांधने की इजाज़त

HomeCHHATTISGARHजेलों में क़ैद भाइयों की कलाई रहेगी सुनी...नहीं है राखी बांधने की...

रायपुर। सूबे की जेलों में कैद भाइयों को उनकी बहने इस साल भी राखी नहीं बाँध पाएंगी। कोविड-19 का संक्रमण को ध्यान में रखते हुये ये फैसला किया गया है। जेल अफसरों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि “रक्षाबंधन पर्व पर सेंट्रल जेल रायपुर में किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : चंद्राकर बोले-पेसा कानून के नाम पर आदिवासियों से छल, तेंदूपत्ता घोटाले…

रक्षाबंधन पर्व पर परिजनों, बहनों को जेल के अंदर प्रवेश पूर्णता वर्जित रहेगा।” बंदी परिजन, बहनों को जेल के अंदर प्रवेश देकर अपने बंदी भाईयों को सीधे तौर पर राखी बांधने की मनाही है।

भैयाजी ये भी देखें : ICC T20 Ranking : दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव, आज़म से…

उन्होंने यह भी बताया कि रक्षाबंधन पर्व के दिन बंदी परिजन मुलाकात हेतु प्रिजन कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग की सुविधा जेल प्रशासन ने द्वारा बंदी परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही परिजन, बहनें बंदी भाईयों हेतु राखियाँ जेल गेट में जमा कर सकती हैं। उक्त राखियाँ सेनेटाइज कर बंदियों को प्रदाय कर दी जायेगी।