रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के एक ट्वीट पर फिल्म स्टार शाहरुख खान ने उनको जवाब दिया है। शाहरुख़ ने अपनी शुभकामनाएं भी सिंहदेव को प्रेषित की है।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट प्रदान करने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान और उनकी संस्था मीर फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया था। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीटर पर शाहरुख खान को धन्यवाद देते हुए लिखा था कि “मैं हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट प्रदान करने के लिए आपके और आपकी संस्था के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”
I express my heartfelt gratitude to @iamsrk & @MeerFoundation for providing PPE kits to protect our frontline warriors. Thanks @rajshriartist for connecting us and making this possible. Your generosity has inspired many more to protect our healthcare heroes. pic.twitter.com/SL47SjwzsI
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) October 22, 2020
उन्होंने मीर फाउंडेशन से जोड़ने और इस मदद के लिए पहल करने के लिए अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजश्री देशपाण्डेय को भी धन्यवाद दिया है। ” सिंहदेव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि आप लोगों की उदारता ने अनेक लोगों को हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले नायकों को सुरक्षित रखने में सहायता के लिए प्रेरित किया है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए और इसका जवाब देते हुए शाहरूख खान ने कहा है कि “हम सभी अपने भाइयों और बहनों को इस कठिन समय से उबारने के लिए जो भी संभव हो, करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आप लोगों के प्रयासों के लिए भी मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।” उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के कोरोना योद्धाओं के लिए दो हजार पीपीई किट प्रदान किए गए हैं।
Sir, We all are trying in whatever capacity we can to help our brothers and sisters to overcome these hard times. Wishing you the best with these endeavors too. https://t.co/pZT3kv7yle
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 22, 2020