spot_img

पड़ोसी ने सुने मकान में नाबालिग से की थी घिनौनी हरक़त, गिरफ़्तार…

HomeCHHATTISGARHBILASPURपड़ोसी ने सुने मकान में नाबालिग से की थी घिनौनी हरक़त, गिरफ़्तार...

बिलासपुर। एक नाबालिग बच्ची के साथ गन्दा काम करनी की कोशिश उसके ही पडोसी ने की। इस मामलें में शिकायत के बाद पुलिस ने उसे धरदबोचा है। ये घटना बिलासपुर के थाना तोरवा में लाल खदान निवासी एक बच्ची के साथ घटित हुई है। तोरवा पुलिस ने इस प्रकरण में 376 भारतीय दंड संहिता के आलावा पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के मुताबिक बालिका के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी रवि पाल उर्फ मोनू पिता मेहताब पाल उम्र 32 साल निवासी लाल खदान के द्वारा घर में आकर बच्ची को प्रलोभन देकर उसे एक सूने मकान में ले गया। जहाँ उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया था।

इस घटना की सुचना खुद 7 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने परिजनों को दी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीण भड़क गए थे जिसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था। मामलें में पुलिस की टीम लगातार पतासाजी के बाद कल उसकी गिरफ्तारी की गई। आरोपी रवि पाल उर्फ मोनू पिता मेहताब 32 साल निवासी लाल खदान को गिरफ्तार कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही की है।