वेबडेस्क। IPL में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना आज मुंबई इंडियंस से होगा। आज का शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के लिए यह सीजन अब तक का सबसे बुरा सीजन साबित हुआ है। स्थिति यह है कि टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है। अगर चार मैचों में लगातार जीत दर्ज़ कर लेती है तो प्लेऑफ में इन होने की उम्मीद है। आज के मैच में सभी की निगाहें धोनी के परफॉर्मेंस पर टिकी होंगी। उनके फैंस को एक बार माही की धुँवाधार पारी का इंतज़ार है।
The two teams that kickstarted #Dream11IPL 2020 proceedings on September 19 in Abu Dhabi will meet again after 40 matches as #CSK and #MumbaiIndians square off this time in Sharjah.
Preview by @ameyatilakhttps://t.co/w9IxrYUTtG #CSKvMI pic.twitter.com/Z2VCNuVAaK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
चेन्नई की बल्लेबाज़ी बेहद कमज़ोर रही है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस बात को क़बूल कर चुके है। टीम में फाफ डु प्लेसिस इकलौते बल्लेबाज है जिनके बल्ले से रन निकल रहे है। शेन वाटसन, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और अंबाती रायडू भी कुछ मैचों में अच्छा खेले थे। पर ओवरऑल टीम ने अब तक वो खेल नहीं दिखाया जिसके बाद लगे के प्लेऑफ में इन्हे जगह मिल सकती है। प्लेऑफ में जाने के लिए भी चेन्नई को आज का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
Both the shores brimming to make the most of now. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove #WhistleFromHome #CSKvMI pic.twitter.com/ukP5R4uiqg
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 23, 2020
इधर मुंबई की टीम पूरी तरह से फ़ार्म में है। कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज टीम की अच्छी शुरुवात करते है और केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी स्कोर गेन करने में माहिर है। टीम की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल जैसे दिग्गज खिलाड़ी है।
टीमें (संभावित)
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह. धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।
मुंबई इडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।