spot_img

शिक्षक समेत आठ को कारण बताओं नोटिस, दौरे पर थे जिला शिक्षा अधिकारी…

HomeCHHATTISGARHशिक्षक समेत आठ को कारण बताओं नोटिस, दौरे पर थे जिला शिक्षा...

सूरजपुर। कलेक्टर इफ्फत आरा लगातार सरकार योजनाओं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने इस दिशा में लापरवाही नहीं बरतने की सख़्त हिदायत दे रखी है। जिसके लिए समय समय पर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अफसर सरप्राइज़ चेकिंग भी करते है।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर पुलिस में बड़ी सर्जरी, 6 SI समेत 40 पुलिस कर्मियों…

इसी कड़ी में गुरुवार जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के मार्ग दर्शन में सूरजपुर एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए रविन्द्र सिंहदेव ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा

अधिकारी के साथ उनकी टीम ने शा.उ.मा.वि. भैयाथान, शा. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भैयाथान, शा. माध्यमिक शाला पार्वतीपुर, शा. हाई स्कूल तीतरखांड एवं शा. हाई स्कूल पसला का दौरा किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : CM भूपेश की निकायों को सौग़ात, मिलेगी नियमितिकरण की 25 फ़ीसदी…

रायपुर पुलिस में बड़ी सर्जरी, 6 SI समेत 40 पुलिस कर्मियों…

निरीक्षण के समय शा.उ.मा.वि. भैयाथान में 08 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उक्त कर्मचारीयों को कारण बताओं पत्र जारी कर 03 दिवस के अन्दर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण संबंधित के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाऐगी।