spot_img

मंत्री जयसिंह ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, कम बारिश वाले क्षेत्रों में राहत के दिए निर्देश

HomeCHHATTISGARHमंत्री जयसिंह ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, कम बारिश वाले क्षेत्रों में...

रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश के कुछ तहसीलों में कम वर्षा अथवा खण्ड वर्षा की स्थिति बनने पर सूचना प्रदान करने एवं राहत मैनुअल के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है।

भैयाजी ये भी देखे : मॉडल गौठान चिल्हाटी पहुंची कलेक्टर, मल्टीएक्टिविटी कामों का लिया जाएगा

इस पत्र में उल्लेखित है कि प्रदेश के कई जिलों में मानसून 2022 में कम वर्षा अथवा खण्ड वर्षा के कारण कई तहसीलों में सूखा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बन रही है।

जिन क्षेत्रों में आंकलन के आधार पर कम वर्षा एवं खण्ड वर्षा से फसल प्रभावित हो रही है। पत्र में कहा गया है कि उसकी सूचना तत्काल प्रदान करें और राहत मैनुअल के अनुसार यथोचित कार्यवाही कर प्रस्ताव शासन को भेजना सुनिश्चित करें।

भैयाजी ये भी देखे : रक्षाबंधन के लिए तैयार हो रही धान, चांवल, गेंहू और लौकी…

गौरतलब है कि राजस्व मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में औसत से कम वर्षा होने के कारण खरीफ की फसल लेने वाले किसानों के सामने कठिन स्थिति निर्मित हुई है। जुलाई महीना बीत जाने के बाद भी उक्त क्षेत्रों में धान की बुआई एवं रोपाई नही हो पाई है, और जहां हुई है, वहां पर दरारे पड़ रही है। उन्होंने ऐसी स्थिति से प्रभावित तहसीलों में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।