spot_img

Breaking: CM बघेल के निर्देश, कम बारिश वाले इलाकों का हो नजरी आंकलन

HomeCHHATTISGARHBreaking: CM बघेल के निर्देश, कम बारिश वाले इलाकों का हो नजरी...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कम बारिश वाले इलाकों का नजरी आंकलन करने के निर्देश दिए है। सीएम बघेल ने सरगुजा संभाग में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए दिए ये निर्देश दिए है। दरअसल कम बारिश के चलते संभाग के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री से कुछ तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग रखी थी।

भैयाजी ये भी देखे : RBI पूर्व गवर्नर रघुराम को भाया छत्तीसगढ़ का गौठान, गोधन न्याय…

जिसमें विधायक बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज ने प्रमुखता से इस मांग को सीएम भूपेश के समक्ष रखा था। जिसके बाद विधायकों के इस माँग पर मुख्यमंत्री ने कम बारिश के वाले क्षेत्रों के नजरी आंकलन के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव अब कलेक्टर्स से चर्चा कर इस मामलें में आगे की कार्यवाही करेंगे।