spot_img

भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

HomeCHHATTISGARHभालू के हमले में बुरी तरह जख्मी युवक की इलाज के दौरान...

अंबिकापुर। जंगल में खुखड़ी बिनने गए युवकों की झाड़ी (KORIYA NEWS) में छिपे भालू पर नजर पड़ी तो दोनों जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान भालू उन्हें दौड़ाने लगा। एक युवक जान बचाकर भाग गया पर दूसरा युवक गड्ढे की वजह से अनियंत्रित होकर गिर गया। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी युवक जब बेहोश हो गया तो मरा समझ कर भालू वहां से चला गया। इधर परिजन ने उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी मौत हो गई।

भैयाजी यह भी देखे : आसमान से बरसते दिखे आग के गोले, बाद में पता चला डिफ्यूज किए गए थे पैरा बम

जानकारी के अनुसार रणवीर टोप्पो पिता रामलाल टोप्पो उम्र 25 वर्ष कोरिया जिले (KORIYA NEWS)  के चरचा का रहने वाला था। शनिवार की सुबह रणवीर अपने दोस्त मुकेश के साथ जंगल में खुखड़ी बीनने गया था। खुखड़ी बीनने के दौरान दोनों की नजर झाड़ी में छिपे भालू पर पड़ी। भालू को देखते ही दोनों वहां से जान बचाकर भागने लगे। इधर पीछे से भालू भी उन्हें दौड़ाने लगा। मुकेश भागने में सफल रहा पर रणवीर का पैर गड्ढे में जाने से वह गिर गया।

इस दौरान भालू ने उस पर हमला (KORIYA NEWS)  कर दिया। भालू ने अपने नाखुनों से नोचकर रणवीर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए भालू के साथ काफी देर तक संघर्ष करता रहा पर सफल नहीं हुआ और बेहोश हो गया। भालू उसे मृत समझ कर वहां से भाग गया। इधर परिजन मौके पर पहुंच कर रणवीर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।