spot_img

प्रदेश में पिछले 23 दिन में मिले कोरोना के 9 हजार 916 संक्रमित

HomeCHHATTISGARHप्रदेश में पिछले 23 दिन में मिले कोरोना के 9 हजार 916...

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (CORONA) की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही है। जुलाई महीने में पिछले 23 दिनों में कोरोना के 9,916 केस मिले हैं। वहीं 3830 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायपुर में सर्वाधिक 715, दुर्ग में 523, राजनांदगांव में 386 समेत अन्य जिलों में भी मरीज हैं।

बता दें जुलाई माह में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं। यह मामले फरवरी माह में आए 25031 संक्रमितों के बाद सर्वाधिक है। इसके बाद कोरोना के मामले बेहद कम हो गए थे। मार्च में 1240 केस मिलने के जून तक ना के बराबर ही केस थे। लेकिन जुलाई माह में औसत केस 500 से अधिक आ रहे हैं।

भैयाजी यह भी देखे: स्पेशल एजुकेटर के पदों पर निकली भर्ती, 05 अगस्त तक करें आवेदन

15 लाख से अधिक आबादी को सतर्कता डोज

कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग (CORONA) ने जांच व इलाज की पूरी व्यवस्था की है। लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील है। वर्तमान में जो केस आ रहे हैं। वह ओमिक्रान वैरिएंट ही है। अभी तक नए वैरिएंट सामने नहीं आए हैं।