spot_img

एमएससी रसायन की 60 सीटों के लिए 700 आवेदन, एक ही दिन में भरी पूरी सीटें

HomeCHHATTISGARHएमएससी रसायन की 60 सीटों के लिए 700 आवेदन, एक ही दिन...

रायपुर। राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (RVV) में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एमएससी रसायन में 60 सीटों के लिए 700 आवेदन आए थे। परीक्षा में उत्तीर्ण 419 छात्रों को बुलाया गया था। एमएससी रसायन के विभागाध्यक्ष डा. कल्लोल घोष ने बताया कि मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया है। एक ही दिन में सभी 60 सीटों पर छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। एक सप्ताह बाद कक्षाएं शुरू होगी।

भैयाजी यह भी देखे: सिहावा विधायक पर धोखाधड़ी की FIR

इधर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र में पंचवर्षीय एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश तीन अगस्त से प्रारंभ होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसमें गणित व जीवविज्ञान समूह में अनारक्षित नौ सीट, ओबीसी में तीन, जनजाति में छह व अनुसूचित जाति में दो सीटें निर्धारित है। इसके तहत गणित समूह में 20 व जीव विज्ञान में 20 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। तीन अगस्त को जीव विज्ञान, गणित के अनारक्षित सीटों पर प्रवेश होगा। पांच अगस्त को जीव विज्ञान व गणित के आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए संपूर्ण दस्तावेजों के साथ छात्रों को स्वयं उपस्थित होना होगा।

विश्वविद्यालय के अध्ययनशाला में प्रवेश को खुला पोर्टल

विश्वविद्यालय के 30 अध्ययनशालाओं (RVV)  में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। जिन अध्ययनशालाओं में प्रवेश के बाद सीटें बची हैं, उनके लिए 26 जुलाई से 31 जुलाई तक पांच दिनों के लिए पोर्टल खोला गया है। वर्तमान में भूगोल अध्ययनशाला, साहित्य, मनोविज्ञान, सांख्यिकी, प्रबंध समेत 15 अध्ययनशालाओं में प्रवेश के लिए पोर्टल खोले गए हैं। इसकी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई है।

मेरिट सूची 30 जुलाई को

कालेजों प्रवेश के लिए मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी होगी। विश्वविद्यालय (RVV)  द्वारा 29 जुलाई को सभी कालेजों को आवेदक छात्रों की सूची दी जाएगी। प्रथम चरण में महाविद्यालय में प्रवेश 30 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगा। दूसरे चरण में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया छह और सात अगस्त को होगी। आठ अगस्त को महाविद्यालयों को सूची प्रदान करना होगा। नौ अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर सीटों पर दाखिले होंगे। छात्र नौ से 16 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं।