रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की।
गौमाता को मुख्यमंत्री जी ने चारा खिलाया और उसकी पूजा की। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास में राउत नाचा, करमा नृत्य, आदिवासी नृत्य के लोक कलाकार परंपरागत छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों के धुन पर थिरक रहे हैं।
इधर हरेली पर्व पर पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना के बाद स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया है।
इसके साथ ही सीएम भूपेश ने चिन्हित गौठानों में गौमूत्र क्रय करने, गौमूत्र टेस्टिंग किट का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना गौमूत्र खरीदी की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता। सीएम बघेल निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को गौमूत्र विक्रय किया। उन्होंने 5 लीटर गौमूत्र विक्रय कर 20 रूपए कमाए।
छाए हे हरियर रंग, आज मुखिया के हाथ म घलो गेड़ी हे।
हमर छत्तीसगढ़ी परंपरा ले जुड़े, ए पवन तिहार के नाम हरेली ए।#Hareli #Hareli2022 #MorHareli pic.twitter.com/SiodOy5dvZ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 28, 2022