कोलकाता। भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (MITHUN CHAKRAWATI) ने बुधवार को एक बयान से बंगाल की सियासत में हलचल मचा दी। कोलकाता में मिथुन ने मीडिया से पूछा क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं? इसके बाद बोले कि अभी की बात करें तो 38 तृणमूल विधायकों से मेरे काफी अच्छे रिश्ते हैं। इनमें से 21 विधायक सीधे मेरे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अभी 18 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जल्द 4 और राज्यों में BJP सत्ता में आ जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पर आरोप लगते हैं कि वह उपद्रव कराती है, लेकिन यह सब महज साजिश है। उसे एंटी मुस्लिम बोला जाता है, अगर ऐसा है तो फिर देश में शाहरुख, आमिर और सलमान जैसे एक्टर स्टार क्यों हैं? मिथुन चक्रवर्ती (MITHUN CHAKRAWATI) के बयान पर अब TMC सांसद शांतनु सेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती मानसिक रूप से बीमार हैं। मुझे पता चला था कि उन्हें कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुझे लगता है कि वे शारीरिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से बीमार हैं, समस्या ये है कि उन्हें राजनीति की समझ नहीं है।
भैयाजी यह भी देखे: राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक बयान को लेकर लोकसभा में BJP का हंगामा
पार्थ के खिलाफ गुरुवार को रैली निकालेगी BJP
भाजपा ने पार्थ चटर्जी के मुद्दे पर गुरुवार यानी 28 जुलाई को कोलकाता में रैली निकालने (MITHUN CHAKRAWATI) का फैसला किया है। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर BJP प्रदेश भर में पंचायत चुनाव से काफी पहले ममता सरकार को घेरने की स्ट्रैटजी पर काम कर रही है।
बंगाल को तोड़ना आसान नहीं
ममता ने बुधवार को टीटागढ़ वैगन्स में 4 दिन के अंदर दूसरी बार कहा कि बंगाल को महाराष्ट्र समझने की भूल न की जाए। ममता बोलीं, “उनके (BJP) के पास कोई काम नहीं है। वे केवल 3-4 एजेंसियों के जरिए राज्य सरकारों को अपने हाथ में ले लेते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड पर कब्जा कर लिया है, लेकिन बंगाल ने उन्हें हरा दिया। बंगाल को तोड़ना आसान नहीं है, क्योंकि आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।”
ममता ने कहा, “मुझे विश्वास है कि भाजपा 2024 में (सत्ता में) नहीं आएगी। भारत में बेरोजगारी 40% बढ़ रही है, लेकिन बंगाल में 45% कम हो गई। आज मीडिया ट्रायल चल रहा है और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं। वे सिर्फ बंगाल की खराब छवि बनाना चाहते हैं।”