spot_img

मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों को मिल रहा लाभ, घर बैठे 203 को मिलें प्रमाण पत्र

HomeCHHATTISGARHमुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों को मिल रहा लाभ, घर बैठे 203...

 

अंबिकापुर। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से घर बैठे जरूरी दस्तावेज मिलने से हितग्रार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है। मितानों ने अब तक 203 प्रमाण पत्र हितग्राहियों को घर पहुंचाकर दिया है। इस योजना से जाति, निवास, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं गोमास्ता लाइसेंस सहित अन्य प्रमाण पत्र घर बैठे हितग्राहियों को मिल रहा है।

मितान पर्यवेक्षक रजत गुप्ता ने बताया कि अब तक नगर निगम क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र 74, मृत्यु प्रमाण पत्र 16, विवाह प्रमाण पत्र 33, गोमास्ता पंजीयन 15, निवास प्रमाण पत्र 57 तथा आय व जाति प्रमाण पत्र 4-4 वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल कर कोई भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। मितान संबंधित के घर पहुंच कर दस्तावेजों को 24 घंटे के अंदर स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड कर देते है।

प्रमाण पत्र तीन दिन के अंदर हितग्राही के घर पहुंचा दिया जाता है। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र हेतु एक पर्यवेक्षक व तीन मितान नियुक्त किये गए है।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 1 मई 2022 को मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की है। यह योजना नगर निगम क्षेत्र में संचालित है। इस योजना से लोगों को घर पहुंच सुविधा का लाभ मिल रहा है।