spot_img

मुख्यमंत्री के पिता को काला झंडा दिखाने जा रहे टीएस सिंहदेव के तीन समर्थक गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHमुख्यमंत्री के पिता को काला झंडा दिखाने जा रहे टीएस सिंहदेव के...

मनेंद्रगढ़। मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल को काला झंडा दिखाने जा रहे कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के 3 समर्थकों को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने रविवार को हिरासत (MANENDRAGADH NEWS) में ले लिया है। उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से बाबा समर्थक भड़क गए और थाने पहुंचकर उनके द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।

दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के द्वारा पत्रकारों से चर्चा के दौरान टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर कहा गया था कि एक विभाग मंजूर है दूसरा विभाग मंजूर नहीं है तो इस तरह इस्तीफा गलत है। सीएम के पिता के इस बयान से टीएस समर्थक आक्रोशित हो उठे।

भैयाजी यह भी देखे: छत्‍तीसगढ़ में आज से कर्मचारी हड़ताल पर, दफ्तरों में पांच दिन कामकाज रहेगा ठप

रविवार की सुबह अमित वर्मा, सौरभ जायसवाल व राजा जायसवाल मुख्यमंत्री (MANENDRAGADH NEWS) के पिता को रेस्ट हाउस में काला झंडा दिखाने के लिए निकल पड़े जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई करते हुए दिन भर थाने में लॉकअप के बाहर बैठाकर रखा गया। इस कार्रवाई से बाबा समर्थकों में काफी रोष रहा और उनके द्वारा थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में हिरासत में लिए गए समर्थकों को पुलिस द्वारा शाम के समय जमानत पर रिहा कर दिया गया।

अनर्गल बयानबाजी स्वीकार नहीं: प्रवक्ता

कांग्रेस के कोरिया जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि नंद कुमार बघेल ने कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव को कैबिनेट से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि नंद कुमार बघेल कांग्रेस (MANENDRAGADH NEWS) के कोई कार्यकर्ता या नेता नहीं है जो वह तय करेंगे कि प्रदेश में कौन कैबिनेट में मिनिस्टर रहेगा और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव पूरे प्रदेश में सर्वमान्य नेता है। उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी होती है तो किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं होगी। प्रवक्ता ने कहा कि टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को लाने में काफी मेहनत की है।