रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (RAIGADH NEWS) जिले में हाथी और मनुष्य के बीच द्वंद्व लगातार जारी है। ऐसा ही वाक्या एक बार घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बटुराकछार गांव से सामने आया है। जहां रविवार को एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला है।
ग्रामीणों के बताएं अनुसार महिला तड़के सुबह अपने खेत का जायजा लेने गई हुई थी,इसी बीच(RAIGADH NEWS) हाथियों के झुंड से उसका सामना हो गया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक हाथी का दल उग्रता के साथ आक्रामक रुप अख्तियार करके हमला कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई । घरघोड़ा वन अमले को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी है जहां हाथी सहायता केंद्र रायगढ़ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।