दिल्ली। भारत में मंकीपॉक्स (MONKYPOX) के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ताजा खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। यहां एक शख्स में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुआ है। चिंताबढ़ाने वाली बात यह भी है कि इस शख्स की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मतलब यह व्यक्ति विदेश नहीं गया, फिर भी इस वायरस के सम्पर्क में आ गया। पश्चिमी दिल्ली के 32 वर्षीय युवक में संक्रमण पाया गया है। मरीज को लोकनायक अस्पताल भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले जांच के लिए सैंपल एनआइवी पुणे भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह देश में मंकीपॉक्स का चौथा केस है। इससे पहले के तीन मरीज केरल में मिले हैं।
भारत के लिए यह परेशानी बढ़ाने वाली खबर तब आई है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को ही मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया। संगठन ने सभी देशों से समलैंगिक समुदाय के साथ मिलकर काम करने और प्रभावित समुदायों के स्वास्थ्य, मानवाधिकारों और गरिमा की रक्षा के लिए उपाय करने का आह्वान किया। बता दें, मंकीपॉक्स अब तक 75 देशों में फैल चुका है और इसके 16,000 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है।
3 मामलों की पुष्टि
भारत में अब तक केरल में मंकीपॉक्स (MONKYPOX) के सभी तीन पुष्ट मामले सामने आए हैं। 14 जुलाई को केरल में देश का पहला मामला सामने आया था, जबकि भारत का दूसरा मंकीपॉक्स का मामला केरल के ही कन्नूर जिले में 18 जुलाई को दर्ज किया गया था। फिर 22 जुलाई को केरल के मल्लापुरम जिले में तीसरे पुष्ट मंकीपॉक्स मामले की खबर आई। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘तीसरा मरीज 6 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था। बुखार की शिकायत करने के बाद उसे भर्ती कराया गया था।’