रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सत्ता में आने से पहले प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे लेकिन सत्ता में आते ही सत्ता सुख का आनंद लेने में मस्त प्रदेश की कांग्रेस सरकार उन वादों को पूरी तरह भूल चुकी है।
भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश ने चक्रवाती बारिश को देख दिए निर्देश, कलेक्टरों को…
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा जब रोजगार एवं नौकरी की मांग को लेकर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करना प्रदेश सरकार की तानाशाही रवैया को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बातें रखने का अधिकार है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता से उनके अधिकारों को ही छीन रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर जब एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया तो उन कार्यकर्ताओं के विरुद्ध प्रशासन द्वारा थाने में लिखित शिकायत की जिसने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को के खिलाफ गैर जमानती धारा पंजीबद्ध कर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
भैयाजी ये भी देखे : तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर यासीन मलिक, जाँच एजेंसियों के…
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की हर वर्ग को छ्लने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार 5 लाख लोगों को नौकरी देने का दावा करती है जो पूरी तरह कागजी ही है। ना तो प्रदेश में शराबबंदी हुआ, ना ही प्रदेश की युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दमनकारी कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता आने वाले समय में निश्चित ही करारा जवाब देगी।